CBI attacks builders:
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली-एनसीआर में हजारों होमबायर्स के साथ धोखाधड़ी करने वाले बिल्डर्स के खिलाफ सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 22 एफआईआर दर्ज की गईं और 47 ठिकानों पर छापेमारी की गई। यह कार्रवाई एक सबवेंशन स्कीम घोटाले से जुड़ी है, जिसमें बिल्डर्स और वित्तीय संस्थानों ने मिलकर होमबायर्स को ठगा।
सीबीआई ने बताया
सीबीआई ने बताया कि इस घोटाले में बिल्डर और बैंक मिलकर होम लोन की ईएमआई खुद भरते थे ताकि ग्राहक को कब्जा मिलने तक भुगतान न करना पड़े। लेकिन बाद में ना तो मकान मिला और ना ही बिल्डर ने बैंक की किश्तें चुकाईं, जिससे बैंकों और होमबायर्स दोनों पर भारी बोझ आ गया।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर शुरू हुई जांच
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर शुरू हुई जांच में सीबीआई ने 3 महीनों में छह प्रीलिमिनरी इंक्वायरी पूरी कर ली थीं। इसके बाद कोर्ट ने 22 रेगुलर केस दर्ज कराए। इस कार्रवाई के तहत दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद समेत एनसीआर के 47 ठिकानों पर छापेमारी की गई, जिसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल सबूत बरामद हुए।
22 बिल्डर्स और उनके प्रोजेक्ट्स जिनके खिलाफ FIR दर्ज हुई:
मेसर्स सुपरटेक लिमिटेड
मेसर्स एवीजे डेवलपर्स – “एवीजे हाइट्स”
मेसर्स अर्थकॉन यूनिवर्सल इंफ्राटेक – “कासा रॉयल”
मेसर्स रुद्र बिल्डवेल प्रोजेक्ट्स – “रुद्र पैलेस हाइट”
मेसर्स जियोटेक प्रमोटर्स – “जियोटेक ब्लेसिंग”
मेसर्स शुभकामना बिल्डटेक – “शुभकामना सिटी”
मेसर्स बुलंद बिल्डटेक – “बुलंद एलीवेट्स”
मेसर्स डिसेंट बिल्डवेल – “श्री राधा एक्वा गार्डन्स”
मेसर्स रुद्र बिल्डवेल कंस्ट्रक्शन – “केबीनॉव्स अपार्टमेंट्स”
मेसर्स साहा इंफ्राटेक – ‘अमाडेस’
मेसर्स ड्रीम प्रोकॉन – “विक्ट्री ऐस”
मेसर्स लॉजिक्स सिटी डेवलपर्स – “ब्लॉसम जेस्ट”
मेसर्स शुभकामना बिल्डटेक – “शुभकामना- एडवर्ट टेक होम्स”
मेसर्स जेपी इंफ्राटेक – “ऑर्चर्ड्स”
मेसर्स सीक्वल बिल्डकॉन – “द बेल्वेडियर”
मेसर्स अजनारा इंडिया – “अजनारा एम्ब्रोसिया”
वाटिका लिमिटेड – ‘वाटिका टर्निंग प्वाइंट’
सीएचडी डेवलपर्स – “106 गोल्फ-एवेन्यू”
नाइनेक्स डेवलपर्स – “नाइनेक्स सिटी”
जेपी स्पोर्ट्स इंटरनेशनल/जयप्रकाश एसोसिएट्स – “कोव प्रोजेक्ट”, “कासिया प्रोजेक्ट”
मेसर्स आइडिया बिल्डर्स – “रेड एप्पल रेजीडेंसी”
मेसर्स मंजू जे होम्स इंडिया – “रेड एप्पल होम्स”
सीबीआई ने कहा
सीबीआई ने कहा है कि जांच अभी जारी है और आगे और भी खुलासे हो सकते हैं। होमबायर्स से आग्रह है कि वे किसी भी संदिग्ध बिल्डर या वित्तीय संस्थान के खिलाफ सतर्क रहें और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करें।
इसे भी पढ़ें
CBI arrested CCL employees: CBI ने CCL के 4 कर्मी को किया गिरफ्तार, अवैध वसूली का आरोप