Rape Case revealed:
रांची। राजधानी रांची में एक सनसनीखेज दुष्कर्म के मामले का खुलासा हुआ है। एक 14 साल की बच्ची जब मां बनी, तब इस महीनों पुराने दुष्कर्म का खुलासा हुआ। 14 साल की इस नाबालिग बच्ची ने सदर अस्पताल में एक शिशु को जन्म दिया है। प्रसव के बाद यह तथ्य सामने आया कि किशोरी गुमला जिले के एक गांव में कई महीने पहले यौन उत्पीड़न की शिकार हुई थी, जिसका खुलासा अब हुआ है। अस्पताल प्रशासन ने मामले की गंभीरता को समझते हुए लोअर बाजार थाना पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने किशोरी का बयान दर्ज कर यह मामला गुमला के बसिया थाना को सौंप दिया है।
आरोपी की धमकी से डर गई थी छात्राः
पीड़िता ने बताया कि घटना के समय वह स्कूल से लौट रही थी, जब रास्ते में एक युवक ने उसे अकेला पाकर दुष्कर्म किया। आरोपी ने उसे धमकी दी थी, जिससे भयभीत होकर उसने घटना की जानकारी तत्काल किसी को नहीं दी। कुछ महीनों बाद, जब शारीरिक परिवर्तन दिखने लगे, तब परिजनों ने चिकित्सकीय जांच कराई। जांच में गर्भ की पुष्टि होने के बाद पीड़िता ने परिजनों को सच्चाई बताई, लेकिन सामाजिक दबाव और लोकलाज के भय से परिवार ने भी मामले को छुपाए रखा।
रांची आकर कराया प्रसवः
स्थानीय स्तर पर उचित स्वास्थ्य सुविधा नहीं होने और मामले के संवेदनशील होने के कारण परिजन किशोरी को लेकर रांची पहुंचे और सदर अस्पताल में उसका सुरक्षित प्रसव कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि किशोरी ने पूरे नौ माह का गर्भधारण किया था और फिलहाल मां और नवजात दोनों की हालत स्थिर है।
इसे भी पढ़ें
Gang rape: गैंगरेप की शिकार नाबालिग ने ट्रक ड्राइवर से मांगी मदद तो उसने भी की दरींदगी