Raid on illegal liquor:
गिरिडीह। जिले के खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में प्रशासन ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार देर रात अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) अनिमेश रंजन के नेतृत्व में धनवार थाना और घोड़थम्भा ओपी क्षेत्र के कई ढाबों और लाइन होटलों पर छापेमारी की गई।
गुप्त सूचना के आधार पर की गई
यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें प्रशासन को कई जगहों पर अवैध रूप से शराब परोसी जाने की जानकारी मिली थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब और बीयर की दर्जनों बोतलें बरामद कीं। पकड़े गए आरोपियों में होटल और ढाबा संचालक भी शामिल हैं।अवर निरीक्षक रवि रंजन ने बताया कि इस क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब की बिक्री और परोसने की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस बल के साथ संयुक्त छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान कई ग्राहकों को मौके पर शराब पीते हुए भी पकड़ा गया।
पांच आरोपियों पर केस दर्ज
गिरफ्तार सभी पांच आरोपियों पर झारखंड उत्पाद अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। प्रशासन की सख्ती से अब अन्य अवैध कारोबारियों में भी डर का माहौल है।
एसडीएम अनिमेश रंजन ने कहा कि आगे भी ऐसी छापेमारी जारी रहेंगी और किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें