Tulsi return:
मुंबई,एजेंसियां। लोकप्रिय टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के दूसरे सीजन की शुरुआत हो चुकी है और पहले ही एपिसोड ने दर्शकों को भावुक कर दिया है। स्मृति ईरानी एक बार फिर ‘तुलसी विरानी’ के रूप में लौटी हैं और शो के पहले ही दिन पुराने दर्शकों की यादें ताज़ा हो गईं।
एपिसोड की शुरुआत
पहले एपिसोड की शुरुआत तुलसी और मिहिर की वेडिंग एनिवर्सरी की तैयारी से होती है। पूरा विरानी परिवार पार्टी की तैयारियों में व्यस्त है, लेकिन मिहिर को यह दिन याद नहीं होता, जिससे तुलसी थोड़ी दुखी हो जाती है। लेकिन बाद में मिहिर तुलसी को महंगी कार गिफ्ट कर सरप्राइज देता है, जिससे माहौल खुशनुमा हो जाता है।
नए और पुराने किरदार
शो में नए कलाकारों की एंट्री के साथ-साथ पुराने रिश्तों की झलक भी देखने को मिली। तुलसी अपनी सास और दादी सास को याद करती है जिन्होंने उसे बेटी जैसा प्यार दिया था।
घर में ही दुश्मन
हालांकि विरानी परिवार में सब कुछ ठीक लग रहा है, लेकिन तुलसी की चाची सास शो की पहली नेगेटिव भूमिका में सामने आती हैं। उन्हें शक है कि मिहिर और तुलसी घर की संपत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं। वहीं उनके बेटे हेमंत को मिहिर-तुलसी की अच्छाई पर भरोसा है, क्योंकि वो जानता है कि वो दोनों परिवार के लिए सब कुछ करते आए हैं।
क्या होगा आगे?
तुलसी के सामने सिर्फ चाची सास ही नहीं, बल्कि और भी कई ऐसे लोग हैं जो उसे परिवार का हिस्सा नहीं मानते। पहला एपिसोड इस बात का संकेत देता है कि आने वाले समय में तुलसी को अपने ही घर में कई चुनौतियों का सामना करना होगा।
इसे भी पढ़ें
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2: स्टार प्लस पर 29 जुलाई से शुरू होगा टीवी का सबसे बड़ा रिएनकैप्शन