Manish Kashyap:
मोतिहारी , एजेंसियां। रक्सौल के कौड़िहार चौक पर जन सुराज अभियान के तहत पुल निर्माण की मांग को लेकर धरना आयोजित किया गया। इस धरने में यूट्यूबर और जन सुराज समर्थक मनीष कश्यप की उपस्थिति ने माहौल को गर्मा दिया। मनीष के पहुंचने के बाद वहां मौजूद पत्रकारों और अन्य यूट्यूबर्स के साथ जोरदार बहस, धक्का-मुक्की, और तू-तू मैं-मैं देखने को मिली। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
धरने में शामिल होते हुए मनीष कश्यप
धरने में शामिल होते हुए मनीष कश्यप ने जन सुराज के मुखिया प्रशांत किशोर का बचाव किया और उनके कार्यों की तारीफ की। लेकिन जैसे ही एक यूट्यूबर ने प्रशांत किशोर के पुराने बयानों का हवाला देते हुए सवाल किया, मनीष कश्यप गुस्से में आ गए। उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सवाल पूछने वाले यूट्यूबर्स और पत्रकारों को ही खरी-खोटी सुनाई और देख लेने की धमकी तक दे डाली।
कई यूट्यूबर्स एकजुट होकर मनीष के विरोध में खड़े हो गए
स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि कई यूट्यूबर्स एकजुट होकर मनीष के विरोध में खड़े हो गए, जिसके बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया। वहां मौजूद लोगों की भीड़ जुट गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।इस घटनाक्रम ने जन सुराज के शांतिपूर्ण धरना को विवाद में ला दिया। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मनीष कश्यप जैसे प्रभावशाली चेहरों की भागीदारी से जहां एक ओर आंदोलन को बल मिलता है, वहीं इस तरह की घटनाएं जन आंदोलन की गंभीरता को प्रभावित करती हैं।
प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन वायरल वीडियो को देखते हुए जल्द ही कोई जांच या हस्तक्षेप हो सकता है।
इसे भी पढ़ें