SBI card:
नई दिल्ली, एजेंसियां। 1 अगस्त 2025 से आम आदमी की जेब पर असर डालने वाले कई वित्तीय नियमों में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। SBI क्रेडिट कार्ड से लेकर LPG सिलेंडर की कीमतों, UPI लेनदेन की लिमिट, CNG-PNG रेट्स, एयर टर्बाइन फ्यूल और बैंक हॉलिडे तक कई महत्वपूर्ण बदलाव सामने आ रहे हैं। आइए जानते हैं 1 अगस्त से लागू होने वाले 6 बड़े बदलाव:
SBI क्रेडिट कार्ड पर फ्री इंश्योरेंस कवर होगा बंद
11 अगस्त 2025 से SBI के कई को-ब्रांडेड कार्ड्स पर मिलने वाला फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर बंद हो जाएगा। पहले ये कवर ELITE और PRIME कार्ड होल्डर्स को 1 करोड़ रुपये तक का लाभ देता था।
LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव संभव
1 अगस्त को घरेलू और कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव की संभावना है। पिछली बार 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कमी हुई थी, इस बार घरेलू सिलेंडर की कीमत में कटौती की उम्मीद है।
UPI के नए नियम लागू होंगे
NPCI ने UPI ट्रांजेक्शन को और सुरक्षित बनाने के लिए नए नियम लागू किए हैं। अब रोजाना 50 से ज्यादा बार बैलेंस चेक करना और मोबाइल नंबर से लिंक अकाउंट का दिन में 25 बार चेक करना संभव नहीं होगा। AutoPay ट्रांजेक्शन केवल तीन निर्धारित टाइम स्लॉट्स में होंगे।
CNG और PNG के दामों में बदलाव
CNG और PNG की कीमतों में 1 अगस्त से संशोधन हो सकता है, जिसका सीधा असर आपके परिवहन और घरेलू गैस खर्च पर पड़ेगा।
बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी होगी
अगस्त में त्योहारों और क्षेत्रीय छुट्टियों के चलते कई दिन बैंक बंद रहेंगे। जरूरी कामों के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट पहले से चेक कर लेना बेहतर होगा।
एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में बदलाव
एयर टर्बाइन फ्यूल की कीमतें 1 अगस्त को अपडेट होंगी, जिसका असर हवाई टिकट के दामों पर पड़ सकता है।
इन बदलावों के चलते आम जनता की जेब पर असर पड़ने के साथ-साथ रोजमर्रा के खर्चों और बैंकिंग सुविधाओं में भी फर्क आएगा। इसलिए बजट बनाते समय इन नए नियमों को ध्यान में रखना जरूरी होगा।
इसे भी पढ़ें
हड़ताल पर जाएगा एलपीजी टैंकर संघ, छह राज्यों में गैस आपूर्ति हो सकती है प्रभावित