Congo Church Attack:
कोलुंद, एजेंसियां। डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (DRC) के इतुरी प्रांत के कोमान्डा कस्बे में रविवार रात एक कैथोलिक चर्च पर हमला हुआ। इस दौरान करीब 40 लोगों की हत्या कर दी गई। हमलावरों ने कई घरों और दुकानों में आग भी लगा दी। यह हमला इतुरी में लगातार हो रहे हिंसक घटनाओं की ताजा कड़ी है, जिसकी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट से संबद्ध विद्रोही संगठन एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेस (ADF) पर डाली जा रही है।
रात 1 बजे हुआ हमलाः स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, हमला देर रात करीब 1 बजे हुआ, जब लोग चर्च में मौजूद थे। हथियारों और माचेटी से लैस हमलावरों ने चर्च में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ शवों को जला भी दिया गया।
इसे भी पढ़ें
War like situation: भारत के पड़ोस में जंग जैसे हालात, थाईलैंड ने कंबोडिया पर F-16 से किया हमला