Speaker Om Birla reprimanded:
नई दिल्ली, एजेंसियां। लोकसभा में सोमवार को विपक्षी दलों के नारेबाजी और अव्यवस्थित व्यवहार को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने तीखी प्रतिक्रिया दी। प्रश्नकाल के दौरान बार-बार हो रही बाधाओं पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने विपक्षी सांसदों को फटकार लगाई और विशेष रूप से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को संबोधित करते हुए कहा कि “आप अपने सांसदों को समझाइए, जनता ने उन्हें सदन में तख्तियां लहराने और पर्चियां फेंकने के लिए नहीं भेजा है।”
ओम बिरला ने नाराजगी जाहिर करते हुए किया सवाल
बातचीत की शुरुआत में ही विपक्षी सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (SIR) को लेकर ‘SIR वापस लो’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस पर ओम बिरला ने नाराजगी जाहिर करते हुए सवाल किया कि आखिर नियोजित तरीके से प्रश्नकाल को क्यों बाधित किया जा रहा है? उन्होंने राहुल गांधी को याद दिलाया कि विपक्ष की ओर से पहले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा की मांग की गई थी। अब जब सदन चर्चा के लिए तैयार है, तो विपक्षी सांसद क्यों बाधा डाल रहे हैं? उन्होंने दो टूक कहा, “आप सदन चलाना ही नहीं चाहते, देश जानना चाहता है कि संसद का प्रश्नकाल क्यों रोक रहे हैं?”
बिरला ने जोर देकर कहा
बिरला ने जोर देकर कहा कि संसद देश की 140 करोड़ जनता की अभिव्यक्ति का सर्वोच्च मंच है, और उसे अव्यवस्थित करना जनता का अपमान है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह लोकतंत्र और संसदीय गरिमा के खिलाफ है कि बार-बार नियोजित ढंग से बहस को रोका जाए। इस पूरे घटनाक्रम ने लोकसभा की कार्यवाही में तनाव बढ़ा दिया है और एक बार फिर सत्तापक्ष बनाम विपक्ष की तकरार सुर्खियों में आ गई है।
इसे भी पढ़ें