Manchester Test:
लंदन, एजेंसियां। मैनचेस्टर में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड के चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार एक अद्वितीय रिकॉर्ड बना दिया। इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल इन पांचों ‘लेफ्टी’ बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ एक ही टेस्ट मैच में अर्धशतक या उससे अधिक रन बनाकर इतिहास रच दिया। जब भारत पहली पारी में इंग्लैंड से 311 रन पीछे था और हार की आशंका गहराई हुई थी, तब इन बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने संयम और साहस दिखाते हुए भारत की वापसी की नींव रखी।
पहली पारी
पहली पारी में यशस्वी जायसवाल (58), साई सुदर्शन (61) और घायल होने के बावजूद ऋषभ पंत (54) ने महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। वहीं दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा (नाबाद 107) और वॉशिंगटन सुंदर (नाबाद 101) ने पांचवें विकेट के लिए 203 रन की अटूट साझेदारी की, जिससे भारत मैच को ड्रॉ कराने में सफल रहा। इसके अलावा, कप्तान शुभमन गिल (103) और केएल राहुल (90) की 188 रनों की साझेदारी ने दूसरी पारी की नींव रखी थी।
भारत ने चौथे और पांचवें दिन
भारत ने चौथे और पांचवें दिन बिना पारी गंवाए खेलते हुए इंग्लैंड की जीत की उम्मीदें खत्म कर दीं। यह पहली बार हुआ है जब भारतीय टेस्ट टीम के पांच अलग-अलग लेफ्ट हैंड बैटर्स ने एक ही मैच में अर्धशतक या उससे ऊपर की पारियां खेलीं। फिलहाल भारत सीरीज में 1-2 से पीछे है, लेकिन अब 31 जुलाई से शुरू हो रहे पांचवें टेस्ट में उसके पास सीरीज बराबर करने का सुनहरा मौका होगा।
इसे भी पढ़ें