Chidambaram statement:
नई दिल्ली, एजेंसियां। पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दिए गए बयान ने सियासी हलकों में हंगामा मचा दिया है। चिदंबरम ने हमले में पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या इस बात का पक्का सबूत है कि आतंकी पाकिस्तान से आए थे, और यह भी कि हमले में घरेलू आतंकी भी शामिल हो सकते हैं। इस बयान को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह हमेशा पाकिस्तान का बचाव करती है और उसे क्लीन चिट देने की कोशिश करती है। भाजपा नेताओं अमित मालवीय और शहजाद पूनावाला ने भी कांग्रेस को जमकर घेरा।
चिदंबरम ने उठाए कई सवाल
चिदंबरम ने कहा, “क्या सरकार ने आतंकियों की पहचान की है? क्या यह पुष्टि हो चुकी है कि वे पाकिस्तान से आए थे?” इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर यह आरोप भी लगाया कि उसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुए नुकसान को छुपाने की कोशिश की है।
भाजपा का पलटवार
भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि चिदंबरम पाकिस्तान को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद पर सवाल उठाने के बजाय उसे बचाने की कोशिश करती है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी कहा कि कांग्रेस हर मौके पर पाकिस्तान के साथ खड़ी नजर आती है, चाहे वह मुंबई हमले, सर्जिकल स्ट्राइक, या पहलगाम हमला हो।
अन्य नेताओं की प्रतिक्रियाएं
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अब कांग्रेस एक गद्दार संगठन बन चुकी है। वहीं, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने सवाल उठाया कि कांग्रेस को पाकिस्तान का समर्थन देने की क्या मजबूरी है। उन्होंने चिदंबरम के बयान को कांग्रेस की मानसिकता का परिचायक बताया। साथ ही, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी चिदंबरम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान का आतंक फैलाने का इतिहास सभी को पता है और देश में हुए अधिकांश आतंकी हमलों के पीछे पाकिस्तान का हाथ था।
इसे भी पढ़ें