Rajasthan Border:
जयपुर, एजेंसियां। आसमान में उड़ने वाली तोप’ यानी अटैक हेलिकॉप्टर अपाचे AH-64E गार्जियन राजस्थान पहुंच चुके हैं। ‘फ्लाइंग टैंक’ नाम से मशहूर इन हेलिकॉप्टर की तैनाती पाकिस्तान के महत्वपूर्ण सैन्य ठिकानों को टारगेट पर रखते हुए की जा रही है।
एक मिनट में 625 राउंड फायरः
अपाचे हर एक मिनट में 625 राउंड फायर करने में सक्षम है। 120 राउंड फायर एक साथ कर सकता है। इसमें ताकतवर Hellfire मिसाइलें लगी हैं। ये लंबी दूरी तक दुश्मन सेना के टैंक, बंकर, रडार स्टेशन समेत अन्य सैन्य ठिकानों को तबाह कर सकती हैं। इसका मटमैला रंग, राजस्थान के लिहाज से महत्वपूर्ण है। रेगिस्तान में उड़ान भरने पर यह दुश्मन को नजर नहीं आएगा।
इसे भी पढ़ें