Saiyyara:
मुंबई, एजेंसियां। मोहित सूरी निर्देशित और अहान पांडे-आनित पड्डा स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ ने रिलीज के महज 9 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। इस साल की दूसरी ऐसी फिल्म बनने के साथ ही ‘सैयारा’ ने अपनी जबरदस्त कमाई से इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया है।
तेज कमाई और स्क्रीन बढ़ोतरी से सफलता का राज़
फिल्म ने पहले 8 दिनों में लगभग 193.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, नौवें दिन तक यह आंकड़ा बढ़कर 206.8 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, रिलीज के समय फिल्म को लगभग 2225 स्क्रीन्स मिली थीं, जिन्हें अब बढ़ाकर 3650 कर दिया गया है। स्क्रीन की इस बढ़ोतरी से उम्मीद है कि फिल्म की कमाई में और तेजी आएगी।

कम बजट, बड़ी कामयाबी
‘सैयारा’ केवल 60 करोड़ के बजट में बनी है, जो इसके बॉक्स ऑफिस पर कमाल की सफलता को दर्शाता है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म अब 250 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए भी तैयार है और जल्द ही 300 करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ का मुक़ाबला
इस साल अब तक 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली ‘सैयारा’ के अलावा केवल अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ और विक्की कौशल की ‘छावा’ ही इस मुकाम तक पहुंची हैं। ‘छावा’ 600 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है, इसलिए ‘सैयारा’ के लिए यह एक बड़ी चुनौती भी है। फिल्म की कहानी, निर्देशन और अहान पांडे की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा है, जिससे यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हो रही है।
इसे भी पढ़ें
सैयारा’ ने पहले दिन तोड़े बड़े स्टार्स के रिकॉर्ड, 20 करोड़ की जबरदस्त ओपनिंग