Chirag Paswan:
पटना, एजेंसियां। बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले कानून-व्यवस्था को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने राज्य में बढ़ते अपराधों पर नीतीश कुमार सरकार की तीखी आलोचना की है। उन्होंने कहा, “मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं जहां अपराध बेकाबू हो गए हैं।”
पिछले कुछ दिनों से बिहार में हत्या और गोलीबारी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, केवल एक महीने में 50 से अधिक हत्या के मामले दर्ज किए गए हैं। चिराग पासवान ने कहा कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अस्पतालों में भी हत्याएं की जा रही हैं, और प्रशासन पूरी तरह से नतमस्तक हो गया है।
उन्होंने कहा
उन्होंने कहा, “अगर कहा जाए कि यह सब चुनाव के कारण हो रहा है, तो मैं मान सकता हूं कि यह सरकार को बदनाम करने की साजिश भी हो सकती है, लेकिन फिर भी इसे रोकना प्रशासन की जिम्मेदारी है।” उन्होंने आगे कहा कि अब बिहार सरकार के बस की बात नहीं रही और जनता में असुरक्षा और भय का माहौल है।
चिराग पासवान का यह बयान
चिराग पासवान का यह बयान तब आया है जब वे खुद एनडीए सरकार का हिस्सा हैं। ऐसे में उनकी नाराजगी और बयान सत्ताधारी गठबंधन में असहजता का संकेत दे रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि सरकार को तुरंत प्रभावी कदम उठाने चाहिए, वरना हालात और बिगड़ सकते हैं। पार्टी के अन्य नेताओं ने भी हाल ही में योगी आदित्यनाथ की कानून व्यवस्था की तारीफ करते हुए बिहार सरकार को नसीहत दी थी। बिहार की जनता और राजनीति, दोनों पर इसका असर पड़ना तय माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें
बिहार SIR पर सियासी संग्राम: चिराग पासवान ने राहुल गांधी को दी खुली चुनौती