Fake SSP:
पटना, एजेंसियां। बिहार की राजधानी पटना में एक व्यक्ति ने फर्जी एसएसपी बन कर महिला दारोगा के हाथों एक होटल के मैनेजर को गिरफ्तार करा दिया। गांधी मैदान थाना क्षेत्र से यह हैरान करने वाला धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें एक फ्रॉड ने खुद को पटना SSP कार्तिकेय के. शर्मा बताकर महिला दरोगा कविता रानी को ठगने की कोशिश की। इस घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया।
यह है मामला :
पुलिस के अनुसार फ्रॉड ने गांधी मैदान थाने की महिला दरोगा कविता रानी को फोन कर खुद को SSP कार्तिकेय के. शर्मा बताया। उसने दरोगा को हड़काते हुए एग्जीबिशन रोड स्थित CP पैलेस होटल के मैनेजर और HR मैनेजर को पूछताछ के लिए थाने लाने का आदेश दिया। फ्रॉड ने कहा, “जल्दी होटल पहुंचो, मैनेजर को थाने लाओ। होटल मालिक से बात हो गई है, वो भी आ रहा है। अगर फोर्स कम पड़े तो पुलिस लाइन से मंगा लो। मैं STF के साथ थाने पहुंच रहा हूं।”
फ्रॉड ने यही बात थाने के बेसिक नंबर पर भी दोहराई। इसके बाद थाने के अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी आनन-फानन में होटल पहुंच गए और मैनेजर व HR मैनेजर को थाने ले आए।
शक होने पर हुआ खुलासाः
घंटों इंतजार के बाद जब SSP और STF के पदाधिकारी थाने नहीं पहुंचे, तो दरोगा और होटल मैनेजर को शक हुआ। दरोगा ने उस नंबर (6207577116) पर दोबारा कॉल किया, जिससे फोन आया था, लेकिन नंबर स्विच ऑफ मिला। पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि सिम मोहम्मद अमीर के नाम पर रजिस्टर्ड है और कॉल के समय उसका लोकेशन कोलकाता में था।
केस दर्ज, गया से एक गिरफ्तारः
गांधी मैदान थाने के एडिशनल SHO परितोष कुमार ने बताया कि SI कविता रानी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में गया से विकास कुमार नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि विकास पहले भी IG बनकर पुलिस अधिकारियों को हड़काने की कोशिश कर चुका है और वह एक DSP की गाड़ी चलाता है।
इसे भी पढ़ें
Tampering with Land Records: जमीन के रिकॉर्ड में छेड़छाड़ दर्ज केस में कार्रवाई का निर्देश