Political battle over Bihar SIR:
पटना, एजेंसियां। बिहार में जारी SIR (Special Investigation Report) को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव लगातार इस रिपोर्ट को लेकर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं। इसी बीच केंद्रीय मंत्री व एलजेपी (रामविलास) नेता चिराग पासवान ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है और राहुल गांधी को सीधी चुनौती दी है।
‘सबूत हैं तो दिखाओ’ – चिराग का हमला
चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत में कहा,“राहुल गांधी, कांग्रेस या राजद के पास अगर कोई ठोस सबूत है, तो उसे जनता के सामने लाएं। केवल हंगामा करके सदन को रोकना लोकतंत्र का अपमान है। ये वही लोग हैं जो कभी EVM को दोष देते थे, अब SIR का बहाना बना लिया है।”
‘घुसपैठियों को वोट डालने नहीं देंगे’
चिराग ने कहा कि चुनाव की निष्पक्षता सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है।“कोई भी घुसपैठिया हमारे देश में आकर हमारे वोटिंग अधिकार का दुरुपयोग नहीं कर पाएगा। यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष हों।”
तेजस्वी यादव पर पलटवार
तेजस्वी यादव द्वारा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी पर चिराग ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा,“अगर उनमें हिम्मत है तो चुनाव का बहिष्कार करके दिखाएं। ये लोग सिर्फ धमकी देते हैं और हार से डरे हुए हैं। जनता अब इनके झूठे प्रचार में नहीं आने वाली।”
विपक्ष की रणनीति पर सवाल
चिराग पासवान ने कहा कि कांग्रेस और राजद को जनता नकार चुकी है, इसलिए वे अब चुनाव प्रक्रिया को ही कटघरे में खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने विपक्ष पर भ्रम फैलाने और वोटरों को डराने का आरोप लगाया।
इसे भी पढ़ें
Bihar Assembly: बिहार विधानसभा में SIR पर विपक्ष का तीसरे दिन भी प्रदर्शन