Encounter in Bihar:
गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज में शनिवार की अहले सुबह पुलिस और कुख्यात नट गिरोह के 25 हजार के इनामी अपराधी अजय नट के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में अजय नट के पैर में दो गोलियां लगीं, जिसके बाद उसे इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने खुद अस्पताल पहुंचकर जख्मी अपराधी से पूछताछ की। घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना ढाला के पास हुई।
गोरखपुर से गिरफ्तार कर लाया जा रहा था गोपालगंजः
अजय नट सारण जिले के दाऊदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा बिंदु टोली गांव निवासी रामनाथ नट का बेटा है। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि अजय नट को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उसे गोपालगंज लाया गया। शनिवार की सुबह मीरगंज थाना पुलिस उसे हथियारों की बरामदगी के लिए जिगना ढाला ले जा रही थी। इसी दौरान अजय नट ने पूर्व में छिपाए गए हथियार से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें अजय नट के पैर में दो गोलियां लगीं और वह मौके पर ही घायल होकर गिर पड़ा।
कुख्यात अपराधी है अजय नटः
पुलिस के अनुसार अजय नट गैंग का प्रमुख सदस्य है और उस पर गोपालगंज, सीवान, सारण और उत्तर प्रदेश में लूट, छिनतई और हत्या के प्रयास जैसे करीब तीन दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं। इससे पहले पुलिस उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
पुलिस की कार्रवाई जारीः
वर्तमान में गोपालगंज पुलिस और एसटीएफ की टीमें नट गिरोह के अन्य अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं। एसपी ने बताया कि इस गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, ताकि क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।
इसे भी पढ़ें
Encounter in Gumla: गुमला में मुठभेड़, जेजेएमपी के 3 नक्सली ढेर, हथियार भी बरामद