रक्षाबंधन 2025:
नई दिल्ली, एजेंसियां। रक्षाबंधन का त्योहार इस साल 9 अगस्त को मनाया जाएगा। यह दिन भाई-बहन के प्रेम और विश्वास का प्रतीक होता है, जिसमें बहनें अपने भाई की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और सुरक्षा की कामना करते हुए उन्हें राखी बांधती हैं। इस पावन अवसर पर पूजा थाली की विशेष भूमिका होती है। यदि इसमें कुछ खास चीजें सही तरीके से शामिल की जाएं तो यह और भी शुभ फलदायक मानी जाती हैं।
रक्षाबंधन पूजा थाली में रखें ये चीजें:
राखी बांधने से पहले भाई के मस्तक पर तिलक करना परंपरा का हिस्सा है। कुमकुम या रोली इस तिलक के लिए शुभ मानी जाती है, और यह दीर्घायु और समृद्धि का प्रतीक है।

अक्षत (चावल)
अक्षत यानी कच्चे चावल पूजा का अहम हिस्सा होते हैं। भाई के मस्तक पर अक्षत लगाना रक्षाबंधन की पूजा विधि का हिस्सा है और यह शुभता का प्रतीक है।
दीपक
पूजा की थाली में दीपक जरूर रखें, क्योंकि राखी बांधने के बाद भाई की आरती उतारने से बुरी नजर से बचाव होता है और भाई के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।
मिठाई
राखी बांधने के बाद भाई-बहन एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हैं। यह भाई-बहन के रिश्ते की मिठास को बढ़ाता है और शुभ फल लाता है।
नारियल
नारियल या श्रीफल को थाली में रखना बेहद शुभ माना जाता है। इसे माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है, और यह भाई की तरक्की और समृद्धि की प्राप्ति का कारण बनता है।
इसे भी पढ़ें
रक्षाबंधन से पहले CM योगी ने दिया बड़ा तोहफा, यूपी पुलिस में 20 फीसदी बहाली बेटियों की होगी