JPSC chairman Dilip Prasad:
रांची। जेपीएससी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप प्रसाद से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में शनिवार को फैसला आएगा। धोखाधड़ी और साजिश कर 28.66 लाख रुपए के राजस्व का नुकसान पहुंचाने के 21 साल पुराने मामले में अंतिम बहस पूरी हो गई है। इसके बाद सीबीआई कोर्ट ने फैसले की तारीख 26 जुलाई तय की है।
सुरेंद्र कुमार जैन और सुधीर जैन भी आरोपीः
इस मामले में दिलीप प्रसाद के अलावा सुरेंद्र कुमार जैन और सुधीर जैन आरोपी हैं। वर्ष 2004 में हुए घोटाले को लेकर सीबीआई ने 2013 में एफआईआर दर्ज की थी। इसमें दिलीप प्रसाद पर अध्यक्ष रहते कई नियुक्तियों में अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप है। सीबीआई ने नियुक्ति घोटाले में अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है। यह पहला मामला (आरसी 6/2013) है, जिसमें फैसला आएगा।
इसे भी पढ़ें
JPSC रिजल्टः हजारीबाग के राबिन कुमार को 7th और स्वाति को 9th रैंक