Stock Market:
नई दिल्ली, एजेंसियां। आज भारतीय शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हुई। शुक्रवार को कारोबार के पहले ही कुछ मिनटों में बीएसई सेंसेक्स 118 अंक गिरकर 82065 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 भी बिकवाली दबाव में था और 51 अंक गिरकर 25010 पर खुला। शुरुआती कारोबार के कुछ ही मिनटों में दोनों प्रमुख इंडेक्स में और गिरावट देखी गई। बीएसई सेंसेक्स 288 अंक गिरकर 81895 पर आ गया, जबकि निफ्टी 110 अंक लुढ़ककर 24952 पर ट्रेड कर रहा था।
गिफ्ट निफ्टी में भी गिरावट
सुबह 8:40 बजे गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स भी 131 अंकों की गिरावट के साथ 24964 पर कारोबार कर रहा था, जो एक गैप-डाउन ओपनिंग का संकेत दे रहा था। ग्लोबल बाजारों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। एशियाई बाजारों में गिरावट रही, जहां जापान के निक्केई 225 में 0.55% और टॉपिक्स इंडेक्स में 0.73% की गिरावट आई। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 भी 0.51% लुढ़क गया। हालांकि, दक्षिण कोरिया का कोस्पी स्थिर रहा।
अमेरिकी शेयर बाजार में बढ़त
अमेरिकी शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली, जहां S&P 500 और नैस्डैक कंपोजिट नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचे। S&P 500 0.07% बढ़कर 6363.35 पर बंद हुआ, और नैस्डैक 0.18% बढ़कर 21057.96 पर समाप्त हुआ। हालांकि, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में गिरावट आई और यह 0.7% गिरकर 44,693.91 पर बंद हुआ।
इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन के शुरुआती संकेतों से भारतीय बाजारों में और भी उतार-चढ़ाव देखने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें
Stock Market: शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा लुढ़का