School collapsed:
जयपुर, एजेंसियां। राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में शुक्रवार सुबह एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से दर्दनाक हादसा हुआ। घटना के समय स्कूल में प्रार्थना सभा चल रही थी। अचानक छत गिरने से स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और करीब 20 से अधिक बच्चों के मलबे में दबे होने का अनुमान है। चार बच्चों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि अन्य बच्चों को बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं।
कब हुई ये हादसा ?
हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चे 7वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक, यह स्कूल की छत लंबे समय से जर्जर थी और लगातार हो रही बारिश के कारण गिरने का खतरा बढ़ गया था। घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। गंभीर घायल बच्चों को झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताया दुख
इस घटना पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया और ट्वीट कर ईश्वर से घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
इसे भी पढ़ें
School Building Collapses: स्कूल भवन की छत गिरने से बुजुर्ग की मौत, दो घायल