Al-Qaeda terrorists:
गांधीनगर, एजेंसियां। गुजरात एटीएस ने अल-कायदा के चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो गुजरात, एक दिल्ली और एक नोएडा का रहने वाला है। ये आतंकी ‘अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS)’ के ऑपरेशन सिंदूर के विरोधी मॉड्यूल से जुड़े थे। इनके पीछे पाकिस्तानी सेना और ISI का समर्थन था। इस मॉड्यूल का काम सोशल मीडिया के जरिए विशेष समुदायों को पाकिस्तान के पक्ष में भड़काना और भारत में आतंक फैलाना था।
क्या पता चला जांच में?
जांच में पता चला कि ये आतंकवादी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और गुजरात समेत कई बड़े शहरों में हमलों की योजना बना रहे थे। पकड़े गए आतंकियों में मोहम्मद फैज नाम का शख्स है जो दिल्ली में एक फास्ट फूड चैन के मैनेजर के रूप में काम करता था। फैज ने ही बाकी तीन आतंकियों को सोशल मीडिया पर जेहादी वीडियो और प्रचार के जरिए जोड़ा था। ये वीडियो ओसामा बिन लादेन और मौलाना असीम उमर के थे, जिनसे युवाओं का ब्रेनवॉश किया जा रहा था।
आतंकियों का इस तरह का नेटवर्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय था, जहां से वे पाकिस्तानी सेना और ISI से निर्देश प्राप्त कर रहे थे। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ सोशल मीडिया पर माहौल बनाने के साथ-साथ पाकिस्तानी ऑपरेशन ‘बूनयान उल मर्सूस’ का समर्थन भी किया।
विशेष एजेंसियां
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, यूपी एटीएस और गुजरात एटीएस इस मामले की गहनता से जांच कर रही हैं। पकड़े गए आतंकवादी बड़ी साजिश रच रहे थे, जिससे कई राज्यों में भय फैलने का खतरा था। जांच अभी जारी है।
इसे भी पढ़ें
लश्कर के दो हाइब्रिड आतंकियों का सरेंडर, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद