Bihar Assembly:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा में मानसून सत्र के चौथे दिन भी जमकर हंगामा हुआ। वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन को लेकर लगातार 4 दिनों से सदन कुरुक्षेत्र बना हुआ है। गुरुवार को हंगामे के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वही मुद्दा उठाया। सदन के बाहर और अंदर भी विपक्ष के लोगों ने काले कपड़े में लगातार प्रदर्शन जारी रखा। जिसके बाद सदन की कार्यवाही आज फिर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।
एक भी बिहारी का नाम न कटेः
तेजस्वी ने SIR का मुद्दा उठाते हुए कहा कि एक भी बिहारी का नाम न कटे, यह काम हो। मतदाता के बारे में हम सबको सोचना चाहिए। बाबा साहेब ने लोगों को एक ही अधिकार दिया था, वोट का अधिकार। जिसके बाद सरकार की तरफ से बचाव करते हुए संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि बिहार का एक भी मतदाता छूटे नहीं, सरकार भी यही चाहती है। हम सभी को आश्वस्त करते हैं कि एक भी सही मतदाता नहीं छूटेगा।
तेजस्वी और सम्राट चोधरी भिड़ेः
सदन सत्र के दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जब अपनी बात रखना शुरू किये उसी दौरान तेजस्वी खड़े होकर कहने लगे कि “झूठ बोलो जितना मन करे उतना झूठ बोलो”। तेजस्वी ने कहा कि अरे बैठिये बैठ जाइये काहे बन्दर के जैसे कूदने लगते हैं। जिसके बाद सदन में सत्ता पक्ष की तरफ से मंत्रियों ने खूब शोर मचाये। इसके बाद जमकर बवाल शुरू हो गया।
सदन 2 बजे तक के लिए सथगितः
सदन की कार्यवाही के बीच हो रहे इस शोरगुल को स्पीकर नंदकिशोर यादव ने काफी शांत कराने की कोशिश की लेकिन विपक्ष ने लगातार SIR को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा। वहीं उन्होंने सदन स्थगित करने की भी धमकी दी तब भी मंत्रियों ने खूब हंगामे किये। जिसके बाद सभा आज फिर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें
Bihar Assembly: बिहार विधानसभा में SIR पर विपक्ष का तीसरे दिन भी प्रदर्शन