Tanushree Dutta’s big allegation:
मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर हाल ही में एक इमोशनल वीडियो शेयर करने के बाद अब उन्होंने बड़ा खुलासा किया है। एक विशेष बातचीत में तनुश्री ने बताया कि उन्हें पिछले कुछ सालों से लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा
उन्होंने कहा, “रोज़ सुबह और रात को कोई मेरे घर की घंटी बजाता है, लेकिन दरवाज़ा खोलने पर सामने कोई नहीं होता। कोई शोर करता है, कोई दरवाज़ा पीटता है, लेकिन जब बाहर जाती हूं तो कोई नहीं दिखता। ये टारगेटेड उत्पीड़न है।”
तनुश्री का आरोप – दो बड़े अभिनेता शामिल
तनुश्री ने सीधे तौर पर नाना पाटेकर का नाम लेते हुए कहा, “मुझे पूरा यकीन है कि ये सब नाना करवा रहा है। उसका रवैया हमेशा डराने वाला रहा है। वह खुलेआम कहता है कि अंडरवर्ल्ड से उसके रिश्ते हैं।”
उन्होंने यह भी दावा किया कि नाना पाटेकर को सलमान खान का समर्थन प्राप्त है। तनुश्री के मुताबिक, “इंडस्ट्री में जिसे सलमान पसंद नहीं करता, उसके लिए दरवाज़े बंद हो जाते हैं।”
परिवार से भी टूटी कड़ी
तनुश्री ने अपने परिवार से दूरी का भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उनकी बहन इशिता दत्ता और बहनोई वत्सल सेठ से अब कोई भावनात्मक जुड़ाव नहीं रहा। “एक फैमिली डिनर पर मिले थे लेकिन केवल औपचारिक बातें हुईं, अपनापन नहीं था,” तनुश्री ने कहा।
पुलिस भी हुई हस्तक्षेप को मजबूर
उनके सोशल मीडिया वीडियो के बाद मुंबई पुलिस को उनके घर जाना पड़ा। उन्होंने शिकायत की थी कि उनके घर के आसपास लगातार अजीब घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने दावा किया कि सर्विस वेंट्स के जरिए कोई उनके घर में घुसता था, जिसे अब सील करवा दिया गया है।
करियर पर पड़ा असर
तनुश्री का कहना है कि इन घटनाओं का असर उनके करियर पर भी पड़ा है। “पहले बड़े प्रोड्यूसर मुझसे संपर्क करते थे, लेकिन अब कोई नहीं करता।”
अब क्या कहती हैं तनुश्री?
“अब मैं डरती नहीं हूं। साधना और मौन मेरी शक्ति हैं। अब मेरी आवाज़ सुनी जानी चाहिए। मैं चाहती हूं कि कानून मेरा साथ दे और सच्चाई सामने आए।”
इसे भी पढ़ें
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2: स्टार प्लस पर 29 जुलाई से शुरू होगा टीवी का सबसे बड़ा रिएनकैप्शन