Smiley Suri:
मुंबई,एजेंसियां। 2005 की सुपरहिट फिल्म ‘कलयुग’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली स्माइली सूरी एक बार फिर चर्चा में हैं। लगभग दो दशकों तक फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद स्माइली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने करियर और निजी जीवन से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए।
बहन से मिला धोखा, डिप्रेशन तक पहुंचा सफर
स्माइली सूरी ने बताया कि उन्हें पूजा भट्ट की फिल्म ‘हॉलिडे’ में कास्ट किया गया था और उन्होंने छह महीने तक इस प्रोजेक्ट के लिए मेहनत की, लेकिन बिना किसी स्पष्ट कारण के उन्हें बाहर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इस फैसले ने उन्हें गहरा झटका दिया और वे डिप्रेशन में चली गईं। इस दौरान उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया और खुद को पूरी तरह अकेला महसूस किया।
महेश भट्ट ने दिया सहारा, फिर भी नहीं मिली दूसरी फिल्म
स्माइली ने यह भी बताया कि मुश्किल वक्त में महेश भट्ट ने उनका साथ दिया और ‘कलयुग’ फिल्म में मौका दिया, जो एक हिट साबित हुई। हालांकि इसके बाद भी उन्हें कोई और फिल्म नहीं मिली। स्माइली मानती हैं कि महेश भट्ट ने उन्हें इसलिए नहीं लिया क्योंकि उन्हें अपनी बेटी पूजा भट्ट की बात माननी पड़ी।
अब पेशेवर पोल डांसर बनीं
बॉलीवुड से ब्रेक लेने के बाद स्माइली सूरी ने पोल डांसिंग को अपनी जिंदगी का हिस्सा बना लिया। उन्होंने इसे अपनी थैरेपी और ताकत बताया। आज वह एक प्रोफेशनल पोल डांसर हैं और कई लोगों को प्रशिक्षित भी कर रही हैं।
फिर से करेंगी दमदार वापसी
अब स्माइली वेब सीरीज ‘हाउस ऑफ लाइज’ के जरिए अभिनय की दुनिया में वापसी कर रही हैं, जिसमें संजय कपूर भी नजर आएंगे। बता दें कि स्माइली, निर्देशक मोहित सूरी की बहन और आलिया भट्ट, इमरान हाशमी तथा राहुल भट्ट की कजिन हैं।उनकी यह कहानी संघर्ष, हिम्मत और आत्मनिर्भरता की मिसाल है, जो हर उस कलाकार के लिए प्रेरणा है जो मुश्किलों से लड़ते हुए अपने सपनों को जीना चाहता है।
इसे भी पढ़ें
Mirzapur film: ‘मिर्जापुर’ फिल्म से बाहर हुए विक्रांत मैसी, सचिव जी ने संभाली कमान