Convocation of AIIMS:
रांची। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 जुलाई और 1 अगस्त को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आएंगी। दौरे के पहले दिन वे देवघर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के पहले दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।
वहीं दूसरे दिन 1 अगस्त को धनबाद में आयोजित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT-ISM) के 44वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी। इस दौरान वे रांची स्थित राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगी। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर देवघर, धनबाद और रांची में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं।
AIIMS के पहले दीक्षांत को लेकर उत्साहः
देवघर एम्स का पहला दीक्षांत समारोह 31 जुलाई को है। पहले दीक्षांत समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी है। समारोह में 48 एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों को मेडल व डिग्रियां दी जाएंगी। दीक्षांत समारोह में कुल तीन मेडल दिये जाएंगे व शेष 45 छात्रों को डिग्रियां दी जाएंगी। राष्ट्रपति के हाथों एक गोल्ड मेडल, एक सिल्वर मेडल, एक ब्रॉन्ज मेडल व एक बेहतर रैंक वाले छात्र को डिग्री दी जाएगी।
डॉक्टरों की छुट्टियां रद्दः
एम्स प्रबंधन ने इस ऐतिहासिक समारोह को लेकर 31 जुलाई तक देवघर एम्स के डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। साथ ही एम्स के वैसे छात्रों का वेकेशन भी कैंसिल कर दिया है, जो छुट्टी पर हैं। इन छात्रों को इस समारोह में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए प्रबंधन की ओर से सूचित किया गया है। करीब 700 एम्स के छात्र व डॉक्टर हैं, जो समारोह में रहेंगे।
IIT-ISM के 45वें दीक्षांत में 37 को गोल्डः
1 अगस्त को IIT-ISM धनबाद के 45वें दीक्षांत की मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु होंगी। इस दीक्षांत समारोह में 37 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल, 35 छात्रों को सिल्वर मेडल, 21 छात्र-छात्राओं को विभिन्न स्पासंरशिप मेडल दिया जाएगा। दीक्षांत समारोह में वर्ष 2025 बैच के लगभग दो हजार परीक्षार्थियों को डिग्री दी जाएगी।
बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के छात्र प्रियांशु शर्मा को प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल अवॉर्ड मिलेगा। 9.58 ओजीपीए लाने वाले प्रियांशु शर्मा को इसके अलावा आईआईटी इस्मा की ओर से बेस्ट यूजी स्टूडेंट अवॉर्ड, स्व. पूनम खन्ना सिंह मेमोरियल कैश अवॉर्ड, एसबीआई कैश प्राइज फर्स्ट, नीरजा सहाय मेमोरियल गोल्ड मेडल भी मिलेगा।
वहीं दूसरी ओर आईआईटी इस्मा बेस्ट पीजी स्टूडेंट अवॉर्ड आयुष चतुर्वेदी एमटेक सिविल इंजीनियरिंग को मिलेगा। एमटेक इनवॉयरमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग के छात्र प्रतिक सिन्हा को इंटरनेशनल स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है।
राष्ट्रपति दौरे को लेकर चीफ सेक्रेटरी ने की बैठकः
राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए मुख्य सचिव अलका तिवारी ने रांची में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इसमें देवघर, धनबाद और रांची के उपायुक्तों के अलावा सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा और गरिमा के अनुरूप सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं।
देवघर में सावन के कारण कांवरियों और श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए एयरपोर्ट से एम्स तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किया गया है, ताकि राष्ट्रपति का काफिला बिना किसी बाधा के गंतव्य तक पहुंच सके।
इसे भी पढ़ें