Sexual harassment:
रांची। पलामू ज़िले की एक युवती ने राज्य पुलिस में कार्यरत एक सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ रांची के महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई है। युवती ने आवेदन में बताया कि आरोपी सिमडेगा जिले के वायरलेस कार्यालय में पदस्थापित हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी जान-पहचान हुई थी। पीड़िता के अनुसार, रांची में पढ़ाई के दौरान दोनों के बीच संपर्क बढ़ा और यह रिश्ता धीरे-धीरे निजी संबंध में बदल गया। इस दौरान उन्हें कई बार मिलने का अवसर मिला और एक-दूसरे के साथ शारीरिक संबंध भी बना। युवती का कहना है कि आरोपी ने उससे शादी का वादा किया था, जिसके आधार पर वह रिश्ते को आगे बढ़ाती रहीं।
विवाह के नाम पर पीछे गट गयाः
जब युवती ने विवाह को लेकर स्पष्ट बातचीत करनी चाही, तो आरोपी ने दूरी बना ली और संपर्क खत्म कर दिया। युवती ने यह भी बताया कि वह स्थिति स्पष्ट करने के लिए सिमडेगा गई थीं, लेकिन वह उसे बस स्टैंड पर ही पीटने लगा और वहां से भाग गया। इसके बाद युवती ने रांची लौटकर महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई और मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस द्वारा अब पूरे मामले की जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें
Yash Dayal: यश दयाल पर यौन शोषण का आरोप, इलाहाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर राहत