Indian women’s team:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के दौरे पर एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले को 13 रनों से जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इस सीरीज में भारत ने न सिर्फ सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाया, बल्कि इंग्लैंड को पहली बार उसके घर में वनडे सीरीज में हराया।
क्रांति गौड़ का गेंदबाजी जादू
क्रांति गौड़ ने इस ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई। तीसरे वनडे में, उन्होंने गेंद से कमाल दिखाते हुए 9.5 ओवरों में 52 रन खर्च कर 6 विकेट झटके। उनका ये प्रदर्शन महिला क्रिकेट में भारत की तरफ से एक वनडे मैच में 6 विकेट लेने वाली चौथी खिलाड़ी बनने के रूप में दर्ज हुआ। क्रांति ने इंग्लैंड के दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर टीम को मजबूती दी।
हरमनप्रीत कौर का शतक
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर की शतकीय पारी (106 रन) की बदौलत 318 रन बनाये, जिसके बाद इंग्लैंड की टीम 305 रन बनाकर सिमट गई। हरमनप्रीत की शतकीय पारी ने टीम इंडिया को मजबूत आधार दिया और इंग्लैंड के लिए लक्ष्य हासिल करना मुश्किल बना दिया।
टीम इंडिया ने विदेशी दौरे पर फिर किया कमाल
भारतीय महिला टीम ने इस जीत के साथ पांचवीं बार किसी विदेशी दौरे पर दोनों टी20 और वनडे सीरीज जीतने का कारनामा किया है। इंग्लैंड में यह पहली बार है, जब भारतीय महिला टीम ने यहां पर वनडे सीरीज जीती है। इस सीरीज में क्रांति गौड़ ने सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 42 की औसत से 126 रन बनाए।
इसे भी पढ़ें
BCCI ने महिला टीम के लिए 2025 सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा, 16 खिलाड़ी शामिल