Bokaro land scam:
रांची। बोकारो जिले के तेतुलिया मौजा में करीब 100 एकड़ से अधिक वन भूमि को फर्जी दस्तावेजों के ज़रिए खरीदे और बेचे जाने के मामले की जांच अब ED ने भी शुरू कर दी है। ईडी ने इस मामले में ECIR संख्या 6/2025 के तहत केस दर्ज किया है और मुख्य अभियुक्त इजहार हुसैन से जेल में पूछताछ के लिए अनुमति मांगी है। जानकारी के अनुसार, ED की जांच शुरू होने के साथ ही इस घोटाले में नए खुलासों की उम्मीद है।
ईडी कर चुकी है छापेमारीः
इससे पहले ईडी ने रांची और बोकारो में इस केस से जुड़े स्थानों पर छापेमारी भी की थी। यह मामला फिलहाल PMLA कोर्ट में केस नंबर 6/2025 के रूप में लंबित है।
गैरमजरुआ मालिक है ये जमीनः
तेतुलिया मौजा की यह ज़मीन, जिसका खाता नंबर 59, थाना नंबर 38 और प्लॉट नंबर 426 और 450 है, खतियान में “जंगल-साल” किस्म की दर्ज है और इसे “गैरमजरूआ मालिक” श्रेणी में रखा गया है। इस भूमि का कुल क्षेत्रफल लगभग 100 एकड़ है।
सीआइडी पहले से कर रही जांचः
इस भूमि के स्वामित्व और उपयोग को लेकर कानूनी लड़ाई हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक चली, लेकिन जिला प्रशासन को किसी भी स्तर पर राहत नहीं मिली। जमीन से जुड़े विवाद पर अब सीआईडी भी जांच कर रही है। सीआईडी ने बोकारो के सेक्टर-12 थाना में दर्ज कांड संख्या 32/2024 को टेकओवर कर अपनी पड़ताल शुरू की है, और ईडी ने भी इसी प्राथमिकी के आधार पर अपनी जांच आगे बढ़ाई है।
इनकी हो चुकी गिरफ्तारीः
इस जमीन घोटाले में सीआईडी ने अब तक दो लोगों – इजहार हुसैन और पुनीत अग्रवाल – को गिरफ्तार किया है। माना जा रहा है कि ईडी की सक्रियता के बाद इस घोटाले से जुड़े कई और चेहरे बेनकाब हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें