Draupadi Murmu:
नई दिल्ली, एजेंसियां। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफ स्वीकार होने के अगले दिन राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। अपने करियर में हरिवंश नामचीन पत्रकार रहे और फिलहाल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के राज्यसभा सांसद हैं। माना जा रहा है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से उपसभापति के तौर पर हरिवंश की जिम्मेदारी बढ़ गई है। संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हो चुका है जो 21 अगस्त तक चलेगा। राष्ट्रपित के साथ हुई उनकी मुलाकात के बाद उनके उपराष्ट्रपति की दावेदारी को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।
और भी कई दावेदार हैं बीजेपी मेः
हालांकि बीजेपी में उपराष्ट्रपति के पद के उम्मीदवारों की कोई कमी नहीं है। राजनाथ सिंह BJP के सबसे सीनियर लीडर में से एक हैं। BJP के मूल कैडर से हैं और RSS का भरोसा भी उनके साथ है। राजनाथ सिंह की छवि सभी दलों के बीच स्वीकार्य नेता की हैं। उपराष्ट्रपति बनाए जाते हैं, तो सभी पार्टियों और नेताओं के साथ अच्छे से समन्वय बना सकेंगे।
शिवराज चौहान के नाम की भी चर्चाः
शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे हैं। विधायक, लोकसभा सांसद के अलावा BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। अभी केंद्र में मंत्री है। उनके पास राज्य से केंद्र तक हर स्तर पर अनुभव है। शिवराज RSS के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं। उन्हें RSS का भी समर्थन हासिल है। शिवराज की संतुलित छवि राज्यसभा में सभापति के रूप में उनका काम आसान करेगी।
शिवराज OBC समुदाय से हैं। जातिगत समीकरण के लिहाज से भी वे फिट बैठते हैं। शिवराज सिंह चौहान हिंदी प्रदेशों में जाना-पहचाना चेहरा हैं।
रविशंकर प्रसाद भी रेस मेः
रविशंकर प्रसाद BJP के पुराने नेता हैं। बिहार से आते हैं। 19 साल सांसद रहे हैं। केंद्र में राज्य और कैबिनेट मंत्री रहे। उन्हें केंद्र की राजनीति का अच्छा खासा अनुभव है। वकील होने के नाते कानूनी और पेचीदा मामलों पर उनकी अच्छी पकड़ है। केंद्र में विपक्ष की लंबी राजनीति करने की वजह से दूसरी पार्टियों से अच्छे संबंध हैं।
इसे भी पढ़ें
जगदीप धनखड़ के खिलाफ I.N.D.I.A ब्लॉक के 87 सांसदों ने किये हस्ताक्षर