Zomato and Blinkit:
नई दिल्ली, एजेंसियां। इटरनल लिमिटेड, जो कि जोमैटो और ब्लिंकिट जैसी कंपनियों की पेरेंट कंपनी है, ने पिछले 17 वर्षों में अपार सफलता हासिल की है और अब इसका मार्केट कैप लगभग 3 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। यह कंपनी अब भारत की कई दिग्गज कंपनियों जैसे टाटा मोटर्स, विप्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, नेस्ले इंडिया और एशियन पेंट्स को पीछे छोड़ चुकी है।
इटरनल के शेयर
मंगलवार को इटरनल के शेयर बीएसई पर 311.6 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए, जिससे कंपनी की वैल्यूएशन ने नया इतिहास रच दिया। इस तेजी का मुख्य कारण कंपनी के क्विक-कॉमर्स वर्टिकल ब्लिंकिट का जून तिमाही में शानदार प्रदर्शन रहा। निवेशकों ने ब्लिंकिट की तेज ग्रोथ को लेकर उत्साह दिखाया, जिसके कारण कंपनी के शेयरों में 15 फीसदी तक की उछाल दर्ज की गई।
ब्लिंकिट ने अपनी पहली तिमाही
ब्लिंकिट ने अपनी पहली तिमाही में साल-दर-साल 140 फीसदी सरकारी राजस्व वृद्धि और EBITDA मार्जिन में सुधार किया है। इस प्रदर्शन के कारण कई फाइनेंशियल संस्थानों ने कंपनी के लिए बाइंग रेटिंग और टारगेट प्राइस 400 रुपए तक बढ़ा दिया है। एमके ग्लोबल ने भी कंपनी के मजबूत नतीजों की सराहना की है।
इटरनल का मार्केट कैप
इटरनल का मार्केट कैप वर्तमान में लगभग 2.89 लाख करोड़ रुपए के करीब है, जबकि विप्रो का मार्केट कैप 2.72 लाख करोड़, टाटा मोटर्स का 2.48 लाख करोड़, जेएसडब्ल्यू स्टील का 2.52 लाख करोड़, और नेस्ले इंडिया का 2.35 लाख करोड़ रुपए है। पिछले 12 महीनों में इटरनल के शेयरों में 42 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और इस साल अब तक इसमें 10 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस तेजी से इटरनल ने भारत की सबसे बड़ी कंपनियों की सूची में अपना स्थान मजबूत किया है और निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प बनकर उभरी है।
इसे भी पढ़ें
Zomato: जोमैटो का मुनाफा पहली तिमाही में 90% घटा, ₹253 करोड़ से ₹25 करोड़ पर आया