Delhi government:
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली सरकार ने कैबिनेट बैठक में शिक्षा और खेल क्षेत्र को मजबूत करने के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में लिए गए इन फैसलों का उद्देश्य युवाओं, खिलाड़ियों और छात्रों को प्रोत्साहित करना है।
शिक्षा के क्षेत्र में
शिक्षा के क्षेत्र में, 10वीं कक्षा में अच्छे अंक लाने वाले 1200 छात्रों को आई7 लैपटॉप दिए जाएंगे, इसके लिए सरकार 8 करोड़ रुपये खर्च करेगी। साथ ही, डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए 100 ICT लैब बनाई जाएंगी, जिनमें हर लैब में 40 कंप्यूटर होंगे। वर्तमान में दिल्ली के 1174 सरकारी स्कूलों में फंक्शनल कंप्यूटर लैब नहीं हैं। इसके अलावा, 9वीं से 12वीं कक्षा तक 18,996 कक्षाओं को स्मार्ट क्लासरूम में बदला जाएगा, जिसका बजट 900 करोड़ रुपये है। यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है।
खेल क्षेत्र में
खेल क्षेत्र में दिल्ली सरकार ने ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए भी प्रोत्साहन योजना शुरू की है। गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 7 करोड़ रुपये, सिल्वर मेडल के लिए 5 करोड़ रुपये और ब्रॉन्ज मेडल विजेता को 3 करोड़ रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। इसके साथ ही, एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया गया है। स्कूलों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले छात्रों को 5 लाख रुपये तक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 11 लाख रुपये का प्रोत्साहन मिलेगा।
कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने कहा
कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद जलभराव की समस्याओं का जायजा लेती हैं और सरकार ने जलभराव रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है। ये निर्णय दिल्ली को शिक्षा और खेल के क्षेत्र में एक नई दिशा देंगे और युवाओं के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध कराएंगे।
इसे भी पढ़ें
मंईयां सम्मान राशि बढ़ा कर 2500 करने पर विचार, आज कैबिनेट बैठक में हो सकता है फैसला