bulldozer ran Randhir Verma Chowk:
धनबाद। धनबाद नगर निगम ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन से पहले बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। राष्ट्रपति 1 जुलाई को आईआईटी-आईएसएम के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।
नगर निगम की टीम ने रणधीर वर्मा चौक से आईआईटी-आईएसएम तक सड़क किनारे के अवैध कब्जे हटाए। इस दौरान बुलडोजर की मदद से अस्थायी दुकानों और फुटपाथ पर बने अवैध निर्माणों को तोड़ा गया। कार्रवाई के दौरान कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात प्रभावित रहा।
दुकानदारों को स्वयं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थीः
फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार के अनुसार, इन अतिक्रमणों को पहले भी हटाया गया था, लेकिन दुकानदारों ने फिर से कब्जा कर लिया था। निगम ने दो दिन पहले ही माइक से दुकानदारों को स्वयं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी। जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो निगम ने सख्त कदम उठाते हुए अवैध ढांचों को तोड़ दिया।
राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर कार्रवाईः
यह अभियान राष्ट्रपति के आगमन से पहले धनबाद शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने के लिए चलाया गया है। नगर निगम ने यह कार्रवाई सुरक्षा और साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए की है।
इसे भी पढ़ें
Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 1 अगस्त को आएंगी झारखंड