Monsoon Session 2025:
नई दिल्ली, एजेंसियां। संसद के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है, और इस दिन भी हंगामे की उम्मीद जताई जा रही है। पहले दिन विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की थी, जिसके बाद सरकार ने इन मुद्दों पर चर्चा करने के लिए सहमति दे दी थी।
वहीं, बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर भी विपक्ष ने चर्चा की मांग की है, जिससे हंगामा बढ़ सकता है। विपक्ष के नेताओं का कहना है कि पुनरीक्षण प्रक्रिया में अनियमितताएं हैं और इसे लेकर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं।
इसके अलावा, मानसून सत्र के पहले दिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अचानक इस्तीफा देने का मुद्दा भी गरमाया हुआ है, और यह भी आज के सत्र में एक प्रमुख विषय बन सकता है।
इसे भी पढ़ें
Monsoon session: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र आज से, कानून व्यवस्था और वोटर लिस्ट पर हंगामे के आसार