Stock Market:
मुंबई, एजेंसियां। मंगलवार को कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार में तेजी है। बीएसई सेंसेक्स 327 अंक चढ़कर 82,374.85 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 0.30% की बढ़त के साथ 25,166.65 पर पहुंचा। आज के कारोबार में टाइटन कंपनी, बजाज फाइनेंस, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, ओबेरॉय रियल्टी, हैवेल्स इंडिया, 360 वन डब्ल्यूएएम, एरिसिन्फ्रा सॉल्यूशंस, बीएल कश्यप एंड संस, एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर और लेमन ट्री होटल्स के शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी।
रुपये में मामूली बढ़तः
भारतीय रुपया मंगलवार को हल्की बढ़त के साथ 86.25 प्रति डॉलर पर खुला। सोमवार को यह 86.29 पर बंद हुआ था। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 442 अंक ऊपर 82,200.34 पर और निफ्टी 0.49% की बढ़त के साथ 25,090.70 पर बंद हुआ।
इसे भी पढ़ें
Stock market: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में मामूली गिरावट