Wife murdered husband:
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली के उत्तम नगर में एक बेहद खौ़फनाक हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें एक पत्नी ने अपने देवर के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। आरोप है कि पत्नी सुष्मिता और उसके प्रेमी देवर राहुल ने मिलकर पहले तो पति करण देव को नींद की गोलियां दीं और फिर उसे करंट लगाकर मार डाला।
मामले का खुलासा तब हुआ जब दोनों के बीच की चैट सामने आई, जिसमें हत्या की साजिश और हत्या के बाद के घटनाक्रम का विस्तृत विवरण था। पुलिस के अनुसार, इस चैट में दोनों ने पति की मौत को हादसा साबित करने के प्रयासों की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस की जांच ने इनकी साजिश को बेनकाब कर दिया।
डेढ़ साल पहले शुरू हुआ प्रेम-प्रसंग:
सुष्मिता और राहुल के बीच डेढ़ साल पहले शुरू हुआ प्रेम-प्रसंग था, और छह महीने पहले सुष्मिता ने अपने पति को रास्ते से हटाने का फैसला किया। दोनों ने दो महीने पहले हत्या की साजिश रची थी। घटना की जानकारी करण की बहन ने दी, जब सुष्मिता ने उसे बताया कि करण को करंट लग गया है और वह बेहोश है। हालांकि, पोस्टमार्टम में यह स्पष्ट हुआ कि यह हत्या थी।
इसे भी पढ़ें
Wife killed Husband: शादी के एक महीने बाद पत्नी ने करवाई पति की हत्या, प्रेमी बैंक मैनेजर गिरफ्तार