चतरा। चतरा के कुंदा थाना क्षेत्र के अनगड़ा जंगल में बीती रात सुरक्षाबलों की प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी से मुठभेड़ हो गई। यह घटना उस समय हुई, जब हाल ही में चतरा से सीआरपीएफ की टीम को नक्सलवाद खत्म होने का दावा करते हुए वापस बुलाया गया था।
Chatra:सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ः
एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि नक्सली गतिविधि की सूचना मिलने पर पुलिस टीम सर्च अभियान चला रही थी। इसी दौरान टीएसपीसी से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में पुलिस को कोई नुकसान नहीं हुआ। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Chatra:मुठभेड़ के बाद उग्रवादी मौके से भाग निकलेः
पुलिस जवानों पर नजर पड़ते ही उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी फायरिंग की। खुद पर सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख सभी उग्रवादी मौके से भाग निकले।
Chatra: घटना स्थल से सुरक्षा बलों को मिले नक्सलियों के सामानः
घटनास्थल से सुरक्षाबलों को एक एंड्रॉयड मोबाइल और एक पिट्ठू बैग मिला है। मुठभेड़ के बाद पुलिस और सुरक्षाबल अनगड़ा जंगल में सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं। वे उग्रवादियों के संभावित ठिकानों और संदिग्ध गतिविधियों का पता लगा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
चतरा में हिजाब को लेकर बवाल, छात्राओं ने लगाया मारपीट का आरोप