Heavy rain in Katra:
श्रीनगर, एजेंसियां। जम्मू-कश्मीर के कटरा क्षेत्र में सोमवार सुबह तेज बारिश के बाद माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर बड़ा हादसा हुआ। सुबह करीब 8 बजे बाणगंगा के पास स्थित गुलशन कुमार के लंगर के पास अचानक भूस्खलन हो गया, जिसमें पांच श्रद्धालु घायल हो गए। पहाड़ से गिरे पत्थर और मिट्टी यात्रा ट्रैक पर बने शेड पर आ गिरे, जिससे शेड और रेलिंग का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
चश्मदीदों के अनुसार
श्रद्धालु माता के दर्शन कर लौट रहे थे, तभी अचानक पहाड़ से मलबा गिरने लगा। चश्मदीदों के अनुसार, बारिश लगातार हो रही थी और जैसे ही श्रद्धालु बाणगंगा के पास पहुंचे, तेज आवाज के साथ पत्थर और मिट्टी गिरने लगी। कई लोगों ने दौड़कर किसी तरह अपनी जान बचाई, लेकिन कुछ श्रद्धालु चपेट में आ गए। हादसे की सूचना मिलते ही श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अधिकारी, पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंच गई। घायलों को तुरंत कटरा के उप-जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें नारायणा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रेफर कर दिया गया।वर्तमान में श्राइन बोर्ड के कर्मचारी जेसीबी मशीनों के साथ मलबा हटाने के काम में जुटे हुए हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं।
श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने बताया
श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बावजूद वैष्णो देवी यात्रा को रोका नहीं गया है और ट्रैक पर अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और यात्रा के दौरान सतर्क रहें।
इसे भी पढ़ें
वैष्णो देवी के रास्ते में लैंडस्लाइड, 2 महिलाओं की मौत, एक जख्मी