NEET UG 2025:
नई दिल्ली, एजेंसियां। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) 21 जुलाई से NEET UG 2025 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर रही है। इस प्रोसेस में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग और आयुष सिलेबस में 15% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों पर एडमिशन मिलेगा।
21 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरूः
कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट – mcc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पोर्टल पर जल्दी ही अस्थायी सीट मैट्रिक्स में हिस्सा लेने वाले इंस्टीट्यूट की लिस्ट और ऑफिशियल एड्वाइजरी होगी। NEET UG 2025 का रिजल्ट 14 जून को घोषित किया गया था।
इसके अलावा स्टेट NEET UG शेड्यूल की प्रोसेस स्टेट कोटा के लिए 21 जुलाई से 30 जुलाई तक और AIQ/डीम्ड/केंद्रीय संस्थानों के लिए 30 जुलाई से 6 अगस्त तक शुरू होगी।
इसे भी पढ़ें
NEET UG रीएग्जाम पर अब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी, 21 जुलाई से कांउसलिंग होनी है