DC Manjunath Bhajantri:
रांची। रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने जर्जर स्कूल भवन को तोड़ने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि सुखदेव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत टांगर बस्ती स्थित गिरा जर्जर स्कूल भवन वर्ष 2018 में राज्य सरकार की ‘स्कूल मर्जर नीति’ के तहत बंद कर दिया गया था। इसमें अध्ययनरत छात्रों को निकटवर्ती स्कूलों में स्थानांतरित कर दिया गया थाष तब से ही स्कूल भवन बंद था और कक्षाओं में ताले लगे थे। अब डीसी ने भवन को तोड़ने का निर्देश दिया है। साथ ही, दुर्घटना में मृत व्यक्ति के आश्रित एवं घायलों को नियमानुसार उचित मुआवजा देने का निर्देश अंचल अधिकारी को दिया है।
लोगों को किया गया आगाहः
भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए पूर्व में ही जिला प्रशासन द्वारा इसे उपयोग के लिए अनुपयुक्त घोषित कर दिया गया था। सुरक्षा की दृष्टि से अब इसे पूरी तरह से ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय निवासियों से अपील की गई है कि वे सुरक्षा की दृष्टि से उस विद्यालय भवन के परिसर में प्रवेश न करें। भवन पूरी तरह असुरक्षित है और वहां किसी भी प्रकार की गतिविधि करना जोखिमपूर्ण हो सकता है।
राज्य में लागू है मर्ज नीतिः
दरअसल झारखंड में स्कूल मर्ज नीति का मुख्य उद्देश्य, 50 से कम छात्रों वाले स्कूलों को बड़े स्कूलों में विलय करना है। इस नीति के जरिये शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाकर, संसाधनों का बेहतर उपयोग कर छात्रों को शिक्षा प्रदान करने में मदद करना है।
इसे भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट की शरण में पहुंचे रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री, जाने क्या है मामला ?