Senior IPS officer:
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब वे वरिष्ठ IPS अधिकारियों को भी निशाना बनाने लगे हैं। बता दें कि झारखंड कैडर के एक वरिष्ठ IPS अधिकारी से बुराड़ी फ्लाइओवर के पास दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई, जिसमें उन्हें 95 हजार रुपये नकद और एक लैपटॉप लूट लिया गया।
कैसे हुई लूट की वारदात?
पीड़ित अधिकारी, जो वर्तमान में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं, अपनी कार में ड्राइवर के साथ घर लौट रहे थे। बुराड़ी फ्लाइओवर के पास एक बाइक सवार ने उन्हें रुकने का इशारा किया और कहा कि उनकी कार से तेल लीक हो रहा है। जैसे ही अधिकारी कार से उतरकर तेल की जांच करने लगे, तभी दो और बाइक सवार वहां पहुंचे। इनमें से एक ने चुपके से कार का दरवाजा खोला और ब्रीफकेस चुराकर फरार हो गया, जिसमें 95,000 रुपये नकद और एक लैपटॉप था।
हमले में अधिकारी को चोटें आई
अधिकारी ने विरोध किया, तो अपराधियों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया, जिससे उन्हें हल्की चोटें आईं। चौंकाने वाली बात यह है कि करीब 10 मिनट बाद लुटेरे वापस लौटे और बैग को कार के सामने डिवाइडर पर छोड़कर भाग गए। हालांकि नकद राशि गायब थी, लेकिन लैपटॉप बरामद हो गया।
इसे भी पढ़ें