Air India crash:
अहमदाबाद, एजेंसियां। अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर कई अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया कि इस दुर्घटना के लिए पायलट जिम्मेदार थे, जिन्होंने कथित तौर पर “फ्यूल स्विच ऑफ” कर दिया था। लेकिन अब इस रिपोर्टिंग को लेकर अमेरिकी जांच एजेंसी NTSB (नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड) और भारत की विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) दोनों ने सख्त प्रतिक्रिया दी है।
क्या कहा NTSB ने?
NTSB की अध्यक्ष जेनिफर होमेंडी ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि मीडिया में आई रिपोर्ट्स अधूरी, अपुष्ट और समय से पहले हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि इतने बड़े हादसे की जांच में वक्त लगता है और फिलहाल जो जानकारी साझा की जा रही है, वो पूरी तरह जांच पर आधारित नहीं है।
AAIB ने भी लगाई विदेशी मीडिया को फटकार
17 जुलाई को भारत की AAIB ने भी ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ)’ की रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि इस तरह की खबरें गैर-जिम्मेदाराना और भ्रामक हैं। WSJ ने ब्लैक बॉक्स के हवाले से दावा किया था कि कैप्टन सुमित सभरवाल ने फ्यूल स्विच बंद कर दिया था, जिससे इंजन फेल हुआ और विमान क्रैश हो गया।
AAIB ने स्पष्ट किया कि उनकी शुरुआती रिपोर्ट महज तथ्य प्रस्तुत करने के लिए थी, न कि निष्कर्ष निकालने के लिए। उन्होंने मीडिया और पब्लिक से अपील की कि अंतिम रिपोर्ट तक संयम रखें और अपुष्ट खबरों को न फैलाएं।
क्या है आगे की प्रक्रिया?
NTSB और AAIB दोनों मिलकर इस मामले की जांच कर रहे हैं।
अंतिम रिपोर्ट आने में कई महीने लग सकते हैं।
फिलहाल किसी को जिम्मेदार ठहराना तथ्यों से परे और अनुचित है।
इसे भी पढ़ें
Air India Crash: ब्लैक बॉक्स का डेटा डिकोड, जानिए कैसे हो रही हादसे की तहकीकात