Stock market:
मुंबई, एजेंसियां। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में मामूली गिरावट है। सुबह में बीएसई सेंसेक्स 1 अंक की गिरावट के साथ 82,257.58 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 0.01% की गिरावट के साथ 25,108.55 पर खुला।
इन शेयरों पर नजरः
आज के कारोबार में विप्रो, एक्सिस बैंक, एलटीआई माइंडट्री, इंडियन होटल्स, ल्यूपिन, ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज, कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक, वेरांडा लर्निंग, इंडोस्टार कैपिटल और सनटेक रियल्टी के शेयरों पर खास नजर रहेगी।
गुरुवार का बाजारः
गुरुवार को बाजार लाल निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स 375 अंकों की गिरावट के साथ 82,259.24 पर और निफ्टी 0.40% की गिरावट के साथ 25,111.45 पर बंद हुआ।
ये शेयर रहे टाप गेनरः
ट्रेडिंग के दौरान टाटा कंज्यूमर, हिंडाल्को, ट्रेंट, टाटा मोटर्स और सन फार्मा के शेयर टॉप गेनर रहे।
ये शेयर रहे लूजरः
टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, इंफोसिस और एसबीआई लाइफ के शेयरों में गिरावट आई।
सेक्टोरल प्रदर्शनः
आईटी और पीएसयू बैंकिंग सेक्टर में 0.5% से 1% तक गिरावट देखी गई, जबकि एफएमसीजी, मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल्टी सेक्टर में हल्की तेजी रही। मिडकैप शेयर स्थिर रहे, वहीं स्मॉलकैप शेयरों में 0.4% की बढ़त देखी गई।
क्षेत्रीय नजरिए से, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी और ऊर्जा क्षेत्र के शेयरों में मजबूती रही, जबकि आईटी, मीडिया और वित्तीय सेवाओं में दबाव बना रहा।
Slight decline in stock market
इसे भी पढ़ें