Delhi security agencies:
नई दिल्ली, एजेंसियां। शुक्रवार सुबह दिल्ली में एक बार फिर से बम की धमकियों से हड़कंप मच गया। तड़के 4:55 बजे पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल को ईमेल के जरिए बम रखने की सूचना मिली। इसके तुरंत बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वाड और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे स्कूल परिसर की सघन तलाशी शुरू कर दी गई।
20 अन्य स्कूलों को मिले धमकी भरे ईमेल
इस घटना के साथ-साथ दिल्ली के लगभग 20 अन्य स्कूलों को भी इसी तरह की धमकी भरे ईमेल मिले। इनमें रोहिणी सेक्टर-3 स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल, द्वारका का सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज का वसंत वैली स्कूल, हौज खास का मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, और लोधी एस्टेट का सरदार पटेल विद्यालय शामिल हैं।
तीन दिनों में यह तीसरी बार है जब राजधानी के शैक्षणिक संस्थानों को ईमेल के जरिए बम की धमकी दी गई है। इससे पहले बुधवार को भी कई स्कूलों को धमकी मिली थी, हालांकि सभी जगह जांच के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
पुलिस अधिकारियों ने बताया
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह प्राथमिक तौर पर साइबर धमकी लग रही है और सभी ईमेल की जांच की जा रही है। किसी भी खतरे को टालने के लिए सभी स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और छात्रों को तब तक स्कूल न बुलाने की सलाह दी गई है जब तक तलाशी अभियान पूरा नहीं हो जाता।फिलहाल कोई विस्फोटक नहीं मिला है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता बरत रही हैं। अभिभावकों में चिंता का माहौल है, और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें
Delhi schools: दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी, 5 स्कूलों में बढ़ाई गई सुरक्षा