Katrina Kaif:
मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस की दुनिया में भी अपना अच्छा नाम बनाया है। आज कैटरीना अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं और इस खास मौके पर उनके ब्यूटी ब्रांड के बारे में जानकारी सामने आई है। कैटरीना का अपना ब्यूटी और स्किनकेयर ब्रांड Kay Beauty देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले कॉस्मेटिक ब्रांड्स में शुमार है।
स्टोरीबोर्ड 18 की रिपोर्ट के अनुसार
स्टोरीबोर्ड18 की रिपोर्ट के अनुसार, कैटरीना के इस ब्रांड की वैल्यू 240 करोड़ रुपए से ज्यादा है। पिछले छह वर्षों में इस ब्रांड ने तेज़ी से विकास किया है और 2025 में अब तक 240 करोड़ रुपए का रेवेन्यू हासिल किया है। यह ब्रांड दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और अन्य कई अभिनेत्रियों के ब्यूटी बिजनेस से काफी आगे है। उदाहरण के तौर पर, दीपिका के ब्रांड 82°E को 2024 के पहले नौ महीनों में 25.1 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।

कैटरीना ने 2018 में ब्यूटी इंडस्ट्री में रखा कदम
कैटरीना ने 2018 में ब्यूटी इंडस्ट्री में कदम रखा था, जब उन्होंने एक ब्रांड में 2.04 करोड़ रुपए का निवेश किया था, जो 2021 तक बढ़कर 22 करोड़ रुपए हो गया। इसके बाद 2019 में उन्होंने खुद का Kay Beauty ब्रांड लॉन्च किया, जो आज एक बड़ा सफल ब्रांड बन चुका है। फिल्मी कैरियर की बात करें तो कैटरीना एक फिल्म के लिए 8 से 10 करोड़ रुपए तक फीस चार्ज करती हैं। उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 263 करोड़ रुपए आंकी गई है। एक्टिंग और बिजनेस दोनों ही क्षेत्रों में कैटरीना ने अपनी ताकत साबित की है और वे इंडस्ट्री की टॉप स्टार्स में शुमार हैं।
Katrina Kaif’s beauty brand
इसे भी पढ़ें