UPSSSC Technical Assistant Exam:
लखनऊ, एजेंसियां। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने तकनीकी सहायक ग्रुप ‘C’ मुख्य परीक्षा 2025 की अनंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने 13 जुलाई 2025 को आयोजित परीक्षा में भाग लिया था, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in से उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के अंतर्गत कृषि विभाग में कुल 3,446 रिक्त पदों को भरा जाएगा। श्रेणीवार रिक्तियां इस प्रकार हैं:
अनारक्षित: 1813
ओबीसी: 629
ईडब्ल्यूएस: 344
एससी: 509
एसटी: 151
विशेष रूप से, 2013 में आयोजित परीक्षा के 2,384 अभ्यर्थियों को कोर्ट के आदेश और शासनादेश के तहत प्रारंभिक परीक्षा (PET) के बिना ही सीधे मुख्य परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई है।हालांकि, यदि इन 2384 में से किसी उम्मीदवार ने PET 2023 दिया है और रजिस्ट्रेशन नंबर इस्तेमाल किया है, तो उसे अन्य उम्मीदवारों की तरह PET स्कोर के आधार पर ही मुख्य परीक्षा में मौका मिलेगा। अन्य सभी अभ्यर्थियों को PET स्कोर के आधार पर 15 गुना अनुपात में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
ऐसे करें उत्तर कुंजी डाउनलोड:
upsssc.gov.in पर जाएं
“उत्तर कुंजी” सेक्शन पर क्लिक करें
“तकनीकी सहायक ग्रुप C उत्तर कुंजी 2025” लिंक चुनें
PDF फाइल डाउनलोड करें
इसे भी पढ़ें