Liquor scam:
रांची। शराब घोटाले के आरोपी गजेंद्र सिंह को बेल मिल गई है। ACB के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार सिंह की अदालत में बहुचर्चित झारखंड शराब घोटाले से जुड़े मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान आरोपी गजेंद्र सिंह की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर बहस पूरी होने के बाद अदालत ने उन्हें जमानत दे दी।
20 मई को हुए थे गिरफ्तारः
गजेंद्र सिंह को 20 मई को ACB ने गिरफ्तार किया था और तब से वह न्यायिक हिरासत में थे। 18 जून को उन्होंने जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी। अदालत के फैसले से उन्हें बड़ी राहत मिली है। बता दें कि इससे पहले इसी मामले के एक अन्य आरोपी विनय सिंह को कोर्ट ने अग्रिम जमानत प्रदान की थी। ACB की जांच में गजेंद्र सिंह को झारखंड के शराब घोटाले के अहम आरोपियों में शामिल बताया गया है।
इसे भी पढ़ें
Liquor Scam: शराब घोटालाः IAS विनय चौबे और गजेंद्र सिंह सस्पेंड