Kanwar Yatra:
लखनऊ, एजेंसियां। यूपी के कई जिलों में कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों द्वारा गाड़ियों में तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं। इन घटनाओं के मद्देनजर, मेरठ और मुजफ्फरनगर में 16 से 23 जुलाई तक सभी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है। मेरठ के डीएम डॉ. वीके सिंह ने बताया कि 23 जुलाई तक स्कूल बंद रहेंगे इसके बाद 24 जुलाई को स्कूल फिर से खोले जाएंगे।
मुजफ्फरनगर और मेरठ में स्कूलों को बंद करने का आदेश
मुजफ्फरनगर में भी कांवड़ यात्रा के चलते 16 से 23 जुलाई तक सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। डीएम के आदेश पर डीआईओएस ने सभी स्कूलों को सूचित किया है। सरकारी और निजी स्कूलों के खुलने पर कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें
दिल्ली में कांवड़ यात्रा के दौरान मांस बिक्री पर नहीं लगेगा प्रतिबंध: एमसीडी