Hari Hara Veera Mallu: ‘हरि हर वीरा मल्लू’ ने तोड़ा रिकॉर्ड, पवन कल्याण की फिल्म ने प्री-रिलीज में कमाए 150 करोड़!

0
20

Hari Hara Veera Mallu:

हैदराबाद, एजेंसियां। पवन कल्याण की अपकमिंग फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ रिलीज से पहले ही विवादों के बीच धुआंधार कमाई कर रही है। यह फिल्म 24 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, लेकिन इसके रिलीज होने से पहले ही इसने 150 करोड़ रुपए का प्री-रिलीज बिजनेस कर लिया है, जो पवन कल्याण के लिए एक नया रिकॉर्ड है। फिल्म के थिएटर राइट्स तेलुगु राज्यों में 150 करोड़ रुपए में बिके हैं, जो इस क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी कमाई मानी जा रही है। प्रोडक्शन टीम के सूत्रों के अनुसार, इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफल होने के लिए भी कम से कम 150 करोड़ रुपए की कमाई करनी होगी।

तीन साल पहले कितने में खरीदा ओटीटी राइट्स

डिजिटल प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने भी ‘हरि हर वीरा मल्लू’ के ओटीटी राइट्स तीन साल पहले 75 करोड़ रुपए में खरीद लिए थे। हालांकि फिल्म की रिलीज बार-बार पोस्टपोन होने की वजह से डिजिटल राइट्स की कीमत में 10 करोड़ की कटौती की गई। इसके बावजूद, कुल प्री-रिलीज बिजनेस के लिहाज से यह पवन कल्याण की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

क्या है मामला ?

फिल्म को लेकर विवाद भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है। बहुजन समाज के लोगों ने फिल्म पर ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है, जिसके कारण रिलीज से पहले ही फिल्म के विरोध और बॉयकॉट की धमकियां भी सामने आईं। बावजूद इसके, पवन कल्याण के प्रशंसकों और फिल्म के मेकर्स का उत्साह बरकरार है।

यह एक्शन-ड्रामा फिल्म है

‘हरि हर वीरा मल्लू’ का निर्देशन एएम ज्योति कृष्णा ने किया है। यह एक्शन-ड्रामा फिल्म है और पवन कल्याण के डिप्टी सीएम बनने के बाद उनकी पहली फिल्म होगी। फिल्म में बॉबी देओल औरंगजेब का रोल निभाएंगे, जबकि निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी, नोरा फतेही और सत्यराज भी अहम किरदारों में दिखेंगे। इस फिल्म से पवन कल्याण की वापसी काफी जोरदार होने वाली है।

इसे भी पढ़ें

Pawan Kalyan : पवन कल्याण के बेटे के स्कूल में लगी आग, सिंगापुर में चल रहा इलाज 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here