IND vs ENG: भारत की मुश्किलें बढ़ीं, जोफ्रा आर्चर-स्टोक्स ने किया कमाल

0
20

IND vs ENG:

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में चल रहा तीसरा टेस्ट मैच निर्णायक दौर में पहुंच चुका है, जहां आज यानी 14 जुलाई 2025 को पांचवां और अंतिम दिन खेला जा रहा है। पहले पारी में दोनों टीमों ने बराबर 387 रन बनाए, लेकिन दूसरी पारी में इंग्लैंड 192 रन पर सिमट गया। भारतीय गेंदबाजों वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और नीतीश रेड्डी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लिश बल्लेबाजों को पराजित किया।

अब भारत की दूसरी पारी

अब भारत की दूसरी पारी में बड़ी चुनौती सामने है। टीम इंडिया ने चार विकेट खोकर 100 रन बना लिए हैं, लेकिन विकेट लगातार गिर रहे हैं जिससे दबाव बढ़ गया है। केएल राहुल ने 58 गेंदों में 39 रन बनाए लेकिन फिर बेन स्टोक्स की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद ऋषभ पंत 12 गेंदों में 9 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। वॉशिंगटन सुंदर भी बिना रन बनाए चार गेंदों में आउट हुए, जोफ्रा आर्चर ने एक बेहतरीन कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेजा।

भारत को अभी जीत के लिए 135 रन चाहिए

भारत को अभी जीत के लिए 135 रन बनाने हैं और टीम के पास छह विकेट बचा है। शुभमन गिल कप्तानी संभाले हुए हैं और भारत की जीत के लिए टीम को अब संयम और बेहतरीन बल्लेबाजी करनी होगी। मैच का ये आखिरी दिन भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां जीत हासिल कर वह इतिहास रच सकती है।

जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने गेंदबाजी से बढ़ाई मुश्किलें

जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स की गेंदबाजी से भारत की मुश्किलें बढ़ी हैं, लेकिन भारत की टीम हार मानने को तैयार नहीं है। सभी की निगाहें इस निर्णायक दिन पर टिकी हैं कि क्या भारत इस चुनौती को पार कर इंग्लैंड को लॉर्ड्स में मात दे पाएगा। मैच का हर अपडेट और रोमांचक मोमेंट दर्शकों के लिए दिलचस्प बने हुए हैं।

इसे भी पढ़ें

IND vs ENG लॉर्ड्स टेस्टः भारत 242 रन पीछे, पंत और राहुल क्रीज पर, इंग्लैंड ने 387 रन बनाए, बुमराह को 5 विकेट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here