Amaal Malik:
मुंबई, एजेंसियां। हाल ही में म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक ने अपने पिता डब्बू मलिक और चाचा अनु मलिक को लेकर एक इंटरव्यू में चौंकाने वाले खुलासे किए। अमाल ने दावा किया कि उनके पिता का करियर अनु मलिक के कारण बुरी तरह प्रभावित हुआ और वो डिप्रेशन में चले गए थे। उन्होंने ये भी कहा कि अनु मलिक ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर डब्बू मलिक से कई प्रोजेक्ट्स छीन लिए।
मलिक परिवार में तनातनी की खबरों ने पकड़ा जोर
इस बयान के बाद मलिक परिवार में तनातनी की खबरों ने जोर पकड़ लिया। इस मामले पर जब अनु मलिक से पूछा गया तो उन्होंने प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। अनु मलिक ने कहा,”मेरा इस सबसे कोई लेना-देना नहीं है। चलिए इसे भूल जाइए। मैं इस टॉपिक पर कुछ भी नहीं कहना चाहता।”
यह पूछे जाने पर कि क्या वे ‘मी टू’ के आरोपों को लेकर कुछ कहना चाहेंगे, अनु मलिक ने फिर दोहराया –”मैं इस टॉपिक पर बात नहीं करना चाहता हूं।”

डब्बू मलिक ने भी पूरे विवाद पर साधी चुप्पी
डब्बू मलिक ने भी पूरे विवाद पर चुप्पी साधते हुए कहा कि वे इस खबर पर कोई टिप्पणी नहीं देना चाहते।हालांकि, परिवार के सदस्य अबू मलिक ने पहले कहा था कि डब्बू और अनु के बीच कोई टकराव नहीं था और परिवार को साथ आकर अपनी विरासत को और मज़बूत करना चाहिए।इस पूरे मामले ने म्यूजिक इंडस्ट्री में हलचल पैदा कर दी है और लोगों की निगाहें अब अमाल और अनु मलिक के भविष्य के संबंधों पर टिकी हैं।
इसे भी पढ़ें
Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा और प्रधान जी की मजेदार वीडियो कॉल, लौकी भेजने की हुई डिमांड